कुरुक्षेत्र में दिव्यांग को पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, CM ने दिए आदेश

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 01:47 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में दिव्यांग को पीटने वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के आदेश दिए है। जिसकी पुष्टि जवाहर यादव ने की है। गौरतलब है कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस का असली चेहरा तब सामने आया था, जब उसने सरेआम अपनी वर्दी का रौब दिखाकर एक परिवार के साथ उनके घर पर जाकर जमकर मारपीट की। 

ये था मामला
जानकारी के अनुसार राजेंद्रा नगर कालोनी में स्थित एक क्वार्टर में रहने वाले एक युवक को पुलिस कर्मचारी रविवार को सुबह करीब 11 बजे किसी मामले को लेकर समन देने आया था लेकिन वह घर पर नहीं था। उसके छोटे भाई से पुलिस कर्मी के साथ किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गई। पुलिस कर्मी ने कहा कि परिजनों ने पहले बदसलूकी एवं मारपीट की शुरूआत की थी। जिस पर पुलिस कर्मी ने पुलिस चौकी में जाकर इस घटना की जानकारी दी और बाद में उक्त पुलिस कर्मी ने अपने दलबल के साथ जीप में सवार होकर वहां पहुंच गए। जिस पर आनन-फानन में उपरोक्त युवक के साथ इस घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों से युवक को छुड़वाया मगर पुलिस कर्मी ने भी परिजनों के साथ बदसलूकी कर उनके साथ भी मारपीट की। इसके अलावा घर में मौजूद महिला के साथ भी पुलिस ने मारपीट की, जिससे यह मामला बढ़ता ही गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static