ट्रेन की चपेट में आने से 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 12:41 PM (IST)

पलवल (पंकेस): शनिवार की रात रेलवे स्टेशन पर लाईन पार कर रहे 29 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र सिंह के अनुसार पलवल के सल्लागढ़ निवासी वेदप्रकाश दिल्ली स्थिति किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात को वेदप्रकाश अपनी ड्यूटी से घर आ रहा था। पलवल रेलवे स्टेशन पर जब वह रेलवे लाईन को पार कर रहा था तो उसकी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार परधारा-174 की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया।