फरीदाबाद में 11kv बिजली लाइन की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर, मौके पर दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:49 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी में ट्रक से सामान उतारते समय ड्राइवर 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव सिविल अस्पताल के शव ग्रह में भेज दिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कॉलोनी में ट्रक ड्राइवर सामान उतारने आया हुआ था। सामान उतारते समय वह ट्रक के ऊपर चढ़ गया, जहां ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव अस्पताल मे भिजवा दिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)