ट्रक व ट्राले की आपसी भिड़ंत, वाहन चालक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 04:32 PM (IST)

बहादुरगढ़: छारा-झज्जर रोड पर ट्रक व ट्राले की भिड़ंत में एक वाहन चालक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए जिन्हें रोहतक पी.जी.आइ.एम.एस. में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों के हवाले कर दिया।

शुक्रवार रात को छारा-गिरावड़ के नजदीक प्लास्टिक दाना से भरे ट्रक व मारुति गाडिय़ों से भरे ट्राले में टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक ड्राइवर यू.पी. के मेरठ जिला निवासी रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्राला में सवार तुम्बाहेड़ी निवासी कबीरदास व मातनहेल निवासी हवा सिंह घायल हो गए। बताया गया है कि प्लास्टिक दाने से भरा ट्रक पानीपत रिफाइनरी से चलकर नासिक जा रहा था और ट्राला झज्जर से छारा की तरफ आ रहा था। ट्रक चालक रामपाल 1-2 साल की बेटी का पिता था जबकि उसकी पत्नी दूसरे बच्चे से भी गर्भ से है। ऐसे में उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल रामपाल दिल्ली के नजदीक ही किराए के मकान में रहता था और एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। ट्रक-ट्राला की जोरदार भिडं़त के चलते ड्राइवर की सीट उसके पैर में बुरी तरह से फंस गई थी। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद उसके पैर में फंसी सीट को किसी तरह से बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static