सांसद सैनी पर स्याही पोतने का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 03:49 PM (IST)

पानीपत: कुरुक्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फेंकने और हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को सर्जिकल स्ट्राइक बाय जाट ब्वॉयज के नाम से जाना जा रहा है। आप इस वीडियो में साफ-साफ देख सकते है कि किस तरह 4-5 युवकों ने न सिर्फ सांसद के मुंह पर कालिख पोत दी थी, बल्कि थप्पड़ भी बरसाए थे।

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को सैनी मैढ़ क्षत्रिय सुनार धर्मशाला में एक कार्यक्रम के बाद बाहर निकल रहे थे। तभी गेट पर मौजूद पांच युवकों ने सेल्फी के बहाने राजुकमार सैनी से धक्का-मुक्की की और उन पर स्याही फेंक दी। इसके बाद सैनी के समर्थकों ने चार को पकड़ लिया और जमकर पीटा, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए चारों आरोपियों को बाद में सिटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

जांच पड़ताल में पताचला कि चारों आरोपी हिसार के बुढ़ाना गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हरिकेश, सौरव ढांडा, प्रवीण और संदीप के रूप में हुई है। फरार जितेंद्र ने सोमवार दोपहर खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static