SYL पर बोले हवा सिंह, कहा-यह राजनीतिक नहीं सामाजिक मुद्दा

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 02:53 PM (IST)

रोहतक (दीपक) : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने एसवाईएल मामले पर कहा कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू कराना चाहिए।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जाट आरक्षण पर कोर्ट के फैसला आते ही जिस प्रकार सरकार ने तुरंत लागू कर दिया था, उसी प्रकार अब एसवाईएल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी तुरंत लागू करना चाहिए। 

जाट नेता सांगवान ने कहा कि यह संवैधानिक मामला है। इसलिए सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस फैसले को लागू कराने में देरी नहीं करनी चाहिए। हवा सिंह सांगवान ने चेतावनी दी कि अगर 26 जनवरी तक यह फैसला लागू नहीं कराया गया तो उस दिन संविधान की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। साथ ही बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। आंदोलन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ही रहेगा। इस पर किसी प्रकार की राजनीति न कर सामाजिक मामला बनाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static