वर्दी पहनकर आए बदमाश, 17 लाख रुपए लूटकर हुए फरार (Video)
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 12:42 PM (IST)
सोनीपत: सोनीपत में बदमाशों का जितना आतंक छाया हुआ है, उतना हरियाणा के किसी भी जिले में नहीं है। एेसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बताते हैं। इस सब के बीच सामने आया ताजा मामला और भी खौफनाक दिखाई दे रहा है।
जी हां, सोनीपत में अब बदमाश वर्दीधारी बन चुके हैं। ये वर्दी पहनकर आते हैं और सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। शुक्रवार को यही हुआ, वर्दीधारी दो बदमाश नई अनाज मंडी के पास से एक लोहे के व्यारापी से 17 लाख रुपए लूट लिए और अब जनता की रक्षा करने वाले वर्दीधारी इसकी जांच कर रहे हैं।
सवाल ये है कि बदमाशों के पास पुलिस की वर्दी कहां से आई, और अगर आ भी गई तो बदमाश इसे पहनकर सरेआम कैसे घूम रहे हैं। क्या पुलिस की निगाहें इन नकली वर्दीधारियों पर नहीं पड़ती, या फिर नजर पड़ने के बाद भी नजर अंदाज कर दिया जाता है। खैर हकीकत जो भी हो सोनीपत के लोगों में वर्दीधारी बदमाशों का खौफ साफ दिखाई दे रहा है।