Sonipat Encounter: सोनीपत में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, लूट गिरोह का सरगना दानिश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:12 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दानिश उर्फ गोलू जो उतर प्रदेश का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। फिलहाल घायल आरोपी का इलाज सोनीपत के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

आरोपी पर रखा गया था 5 हजार का इनाम 

मिली जानकारी के अनुसार कुंडली थाना पुलिस ने सावेद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जब आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुलासा किया कि वो अपने एक साथी दानिश उर्फ गोलू के साथ मिलकर केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसके बाद जब पुलिस ने सावेद से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दानिश केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्थित जखोली टोल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचेगा, जिसके बाद स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, लेकिन जैसे ही टीम ने उसे रोकने का इशारा किया आरोपी दानिश उर्फ गोलू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में दानिश उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से एक अवैध हथियार, मोबाइल फोन और कारतूस भी बरामद हुआ है।आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था और आरोपी ने 12 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं हाइवे लूट गिरोह का सरगना दानिश खुद था।

अपने 2 साथियों के साथ लूट गिरोह चलाता था दानिश 

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर जकली टोल पर एक आरोपी को गिरफ्तारी के लिए टीम पहुंची थी , लेकिन जैसे ही आरोपी को रोकने का इशारा किया गया तो उसने टीम पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने एक शावेज़ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पता चला की शावेज़ दानिश का ही साथी है और उसी की सूचना पर यह छापेमारी की गई थी। दानिश अपने साथी शावेज़ और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर लूट गिरोह चलाता था। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static