Haryana Air Pollution: दम घोंट रही बहादुरगढ़ की हवा, वायु गुणवत्ता का स्तर 400 पार...
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:41 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। शहर का एक्यूआई लेवल 400 पार हो गया है। प्रदूषण का यह स्तर बेहद खराब श्रेणी में आता है। सोमवार की सुबह यहां एक्यूआई लेवल 413 दर्ज किया गया। वहीं रविवार के दिन यहां का एक्यूआई लेवल 436 दर्ज किया गया था। धूल, कूड़ा जलाने और धीमी हवाओं के कारण वायु की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग में सड़कों के गड्ढे भरने और पानी का छिड़काव करने की हिदायतें जारी की है। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद को नोटिस रिमाइंडर भी भेजने जा रहा है।
बहादुरगढ़ में लगातार बढ़ रहे एक्यूआई लेवल के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की मात्रा ज्यादा होने के कारण लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। वातावरण में ठंड बढ़ने के कारण भी यह हवा जहरीले हुई है। इसके साथ ही शहर की कुछ सड़के टूटी पड़ी है। इसके चलते वाहनों के आवागमन पर धूल के कारण वातावरण में उड़ रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलना पड़ रही है ।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम लगातार प्लास्टिक जलने वाले और अवैध उद्योगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र अरोड़ा का कहना है कि विभाग की ओर से एचएसवीपी, बहादुरगढ़ नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाने और गड्ढे भरने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए विभाग एक बार फिर से रिमाइंडर नोटिस जारी करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग अवैध फैक्ट्रियों और प्लास्टिक जलाने वाले उद्योगों पर भी शिकंजा कस रहा है।