गोहाना में अमित शाह की रैली में बारिश ने डाला खलल, दोपहर 2 बजे रैली को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 01:19 PM (IST)

गोहाना : गोहाना में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली होने जा रही है। जहां शाह की रैली में बारिश ने खलल डाल दिया है। अब अमित शाह दोपहर करीब 2:00 बजे रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाह 3: 00 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रैली में पांच लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस समेत फोर्स ने मोर्चा संभाला है। यह कार्यक्रम सीसीटीवी की निगरानी में होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)