हरियाणा विधानसभा का सत्र समाप्त, नौकरियों को लेकर हुड्डा-ढांडा में हुई बहस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 07:26 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र आज यानी मंगलवार को समाप्त हो गया। सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नौकरी के मुद्दे को उठाया था। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा में तीखी बहस हो गई।
नौकरी के मुद्दे पर हुड्डा और ढांडा में बहस
सत्र में हुड्डा ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं और प्रदेश में PHD और एमफिल करने वाले चपरासी की नौकरी की लाइन में लगे हैं। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने घंटे के हिसाब से लेक्चरर भर्ती किए थे, जिसे पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खत्म किया है।
सत्र से गैरहाजिर रहीं फोगाट
इसके अलावा जुलाना से पहली बार विधायक बनी इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट विधानसभा सत्र से गैरहाजिर रहीं। बता दें विनेश फोगाट महाराष्ट्र में प्रचार कर रही है। इससे पहले फोगाट वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने गईं थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)