कुछ ही देर में शुरू होगा विधानसभा का सत्र, CM बोले- दादुपुर मुद्दे का तमाशा बनाएगा विपक्ष

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): आज हरियाणा विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू हो रहा है। इससे पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि विधानसभा सत्र तीन दिन तक रहेगा। बैठक में तय हुआ कि सत्र में मंगलवार को डबल सिटिंग होगी। इस बार हरियाणा विधानसभा सत्र के हगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। वहीं खट्टर सरकार भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दादुपुर नहर विपक्ष का तमाशबीन खेल है। उन्होंने कहा कि रोहतक के रहने वाले एक ठेकेदार बलवान का तो पता लग गया है बाकियों का भी हम पता लेंगे। नए पुराने सब नंबर मिल गए हैं उन पर कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हुड्डा पर मिट्टी घोटाले की कार्रवाई की तैयारी में है। विपक्ष की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देंगे। सीएम खट्टर ने कहा कि जो किसान जमीन वापिस लेना चाहेगा उसे ही देंगे। किसी को जबरदस्ती जमीन नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा सिर्फ मूल राशि का ही आदान-प्रदान होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static