Haryana: विदेशी सरजमीं पर छाईं बैडमिंटन खिलाड़ी जिया रावत, कजाकिस्तान में स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 04:02 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : बैडमिंटन खेल में परंपरागत होकर भारतीय टीम में शामिल फरीदाबाद के गांव सागरपुर की रहने वाली जिया रावत ने विदेशी सरजमीं पर स्वर्ण के साथ तिरंगा फहरा कर देश का नाम गौरवान्वित किया है। तीन जून को कजाकिस्तान में संपन्न हुई अपेक्स फ्यूचर सीरीज-2023 महिला एकल का खिताब जीता और गोल्ड मेडल हासिल किया। 

PunjabKesari

ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल लाना जिया का सपना 


जानकारी के मुताबिक 3 जून को कजाकिस्तान में संपन्न हुई अपेक्स फ्यूचर सीरीज 2023 बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर जिया रावत ने भारत देश का नाम रोशन किया है। जिया रावत का कहना है कि कजाकिस्तान फ्यूचर सीरीज में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेल गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिया ने बताया कि भारत में से 20 सदस्य की टीम गई थी जिनमें से मैंने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस कामयाबी में मेरे पूरे परिवार और कोच का पूरा सहयोग मिला है। मैं 10 साल से मेहनत कर रही हूं। मेरा सपना है कि ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल लाकर अपने भारत का नाम रोशन करूं।


वहीं जिया रावत के पिता और चाचा का कहना है कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है। खुशी इस बात की है कि 20 सदस्य भारतीय दल में एकमात्र जिया ने ही स्वर्ण पदक जीत कर देश को गर्व की अनुभूति दिलाई और तिरंगे का मान रखा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static