हरियाणा 11 साल बाद बना राष्ट्रीय हॉकी चैंपियन, तमिलनाडु को 3-1 से हराया

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा ने रविवार को 12वीं राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु को शूटआउट में 3-1 से हराकर 11 साल बाद खिताब जीत लिया। दीपक ने हरियाणा को चौथे मिनट में बढ़त दिलाई थी, लेकिन सरवन कुमार ने 10वें मिनट में तमिलनाडु को बराबरी दिला दी थी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इससे पहले हरियाणा ने 2011 में खिताब जीता था।

कर्नाटक ने तीसरे से चौथे स्थान के लिए हुए क्वालिफिकेशन मैच में महाराष्ट्र को 4-3 से हराया। हरियाणा टीम के हेड कोच संदीप सांगवान ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हालिया वर्षों में टीम के प्रदर्शन में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि जब 2011 में हरियाणा ने पिछली बार खिताब जीता था, तब भी वह कोचिंग टीम में शामिल थे। तब गगनदीप सिंह टीम का सबसे छोटा खिलाड़ी था और आज वह टीम का नेतृत्व कर रहा है। इस जीत से जूनियर और सब जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static