हरियाणा ने नेताओं का आप में शामिल होने का सिलसिला शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 09:29 AM (IST)

गुडग़ांव ; हरियाणा में अपने दलों से रूष्ठ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी में शाामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकार्ड बना चुके गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल भाजपा का दामन छोड़ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप के दिल्ली कार्यालय में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद एन.डी. गुप्ता और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे।

उमेश अग्रवाल के भाजपा छोड़कर किसी अन्य दल में जाने की चर्चा कई दिन से थी। अपने फैसले के संबंध में पूर्व विधायक अग्रवाल ने कहा कि कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकत्र्ताओं का पार्टी में सम्मान नहीं है। जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा को खून-पसीने से सींचा, उन्हें दरकिनार कर दिया गया। मुख्यमंत्री स्वयं चाटुकारों से घिरे हुए हैं। उन्हीं की मनमानी की वजह से 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं कर पाई। अग्रवाल का कहना है कि भाजपा में रहे अनेक वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़ रहे हैं और शीघ्र ही हजारों कार्यकत्र्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। भाजपा में निष्ठावान कार्यकत्र्ताओं की उपेक्षा इसकी मुख्य वजह है। वहीं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हुआ कि पूर्व विधायक रविंद्र मछरौली, बलबीर सैनी व बिजेंद्र बिल्लू भी आप में शामिल हो गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static