Board परीक्षा के पहले दिन हरियाणा के नूंह में इंग्लिश का Paper Leak, सोशल मीडिया पर Viral

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:13 PM (IST)

नूंह : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में आज से 12वीं बोर्ड के पेपर शुरुआत हुई। सूचना मिल रही है कि परीक्षा के आधा घंटे पहले ही ग्रुप बी का इंग्लिश का पेपर आउट हो गया। यह घटना नूंह और पुन्हाना की बताई जा रही है। जहां पेपर शुरु होने के आधे घंटे के अंदर ही पेपर की कॉपी बाहर आ गई।

PunjabKesari

हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि पेपर नूंह के किस स्कूल से आउट हुआ है। इसको लेकर अधिकारी जांच कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में पेपर लीक होने की चर्चाएं जमकर चल रही हैं। इस दौरान नूंह शहर के स्कूलों में पुलिस नकलचियों को खदेड़ते हुए भी नजर आई।

PunjabKesari

नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह की माने तो नूंह में पेपर आउट होने की बात सामने आई है। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पेपर नूंह के किस स्कूल से आउट हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में पेपर लीक होने की चर्चाएं जमकर चल रही हैं। इस दौरान नूंह शहर के स्कूलों में पुलिस नकलचियों को खदेड़ते हुए भी नजर आई।

PunjabKesari

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरु हुई। परीक्षाओं में प्रदेशभर में लगभग 1433 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 05 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे। इनमें  2,72,421 लडक़े व 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:00 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा केद्रों पर नजर रखने के लिए 219 उड़ान दस्तों का गठन किया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static