हरियाणा के Boxer की विदेश में धाक, रैंकिंग में बनें नंबर-1, घर आने पर जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:04 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के पेशेवर मुक्केबाज पुष्पेंद्र राठी ने बैंकॉक में आयोजित ग्लोबल बॉक्सिंग सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में 17 देशों के खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें पुष्पेंद्र ने बैंकॉक के स्थानीय खिलाड़ी को दूसरे राउंड में ही परास्त कर जीत हासिल की।
इस उपलब्धि के बाद वे पेशेवर मुक्केबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। आज फरीदाबाद लौटने पर शहरवासियों ने पुष्पेंद्र का भव्य स्वागत किया। विजय यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया।

पुष्पेंद्र ने कहा कि विदेशी धरती पर वहां के खिलाड़ी को हराना आसान नहीं था, लेकिन देशवासियों के आशीर्वाद और मेहनत के बल पर यह जीत संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि उन्हें कई रियलिटी शोज़, जैसे बिग बॉस, से ऑफर मिले हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा ध्यान बॉक्सिंग पर है।
इस मौके पर उनके पिता अशोक राठी ने कहा कि बेटे की यह उपलब्धि पूरे परिवार और देश के लिए गर्व की बात है। पुष्पेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और समर्थकों को देते हुए कहा कि यदि लगन और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो जीत निश्चित है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)