21 लाख की हरियाणा ब्रांड की शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 03:32 PM (IST)

पाली: ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एनएच 162 के बांडी नदी पुलिया बरसाती नाले के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। बरामद शराब की कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। 
 
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर एएसपी बुगलाल मीणा, सीओ सिटी अनिल सारण व टीपी नगर थानाधिकारी विक्रम सांधू के नेतृत्व में हाइवे पर नाकाबंदी की गई। गुरुवार शाम करीब छह बजे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें से हरियाणा ब्रांड शराब के 211 कार्टन मिले। पुलिस ने ट्रक चालक विनोद कुमार पुत्र मूसाराम गुर्जर निवासी पुरण नगर पुलिस थाना पणियाली जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह खेप एक जने से उसे हरियाणा से दी और गुजरात ले जाने को कहा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static