आचार संहिता से पहले किसानों के खाते में आ जाएगी केंद्रीय सहायता की राशि

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को हरियाणा विधान सभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य होगा जहां 24 फरवरी से पहले केंद्रीय सहायता के लाभार्थी किसानों की सूचि तैयार कर केंद्र को भेज देगा, ताकि आचार संहिता से पहले केंद्रीय सहायता की पहली किश्त किसानों के खाते में आ सके। मुख्यमंत्री सदन में विपक्ष द्वारा किसानों को केंद्रीय सहायता प्रदान किए जाने के सवाल का जवाब दे रहे थे।

PunjabKesari, haryana assenbly

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है और 5 एकड़ से कम भूमि के मालिक किसानों को ही यह सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जितने भी खेतिहर जमीन के स्वामी हैं और जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उनके नाम इस सूचि में शामिल किए जाएंगे, और समय पर केंद्र सरकार को भेज दिए जाएंगे ताकि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के हाथों से  केंद्रीय सहायता राशि के वितरण का कार्य शुरू हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static