हरियाणा में अब नहीं होगा जबरी धर्मांतरण, रोकथाम विधेयक को कैबिनेट में मंजूरी, होगी सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 02:47 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): जबरन धर्मांतरण का मामला हरियाणा में काफी ज्यादा चर्चा में बना रहता है। बीते दिनों अलग अलग राज्यों में हुई धर्मांतरण को लेकर गिरफ्तारियों का जुड़ाव हरियाणा से भी देखने को मिला था। हरियाणा सरकार अब इसे लेकर सख्त हो गई है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी गई है। अब विधानसभा में इस संबंध में विधेयक पेश किया जाएगा।
गौर रहे कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, किसी प्रकार के षड्यंत्र या प्यार से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।