भारत का मजबूत होना पूरे विश्व के लिए लाभदायक: सोलंकी

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 09:23 AM (IST)

चंडीगढ़(संघी):हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने राजभवन से हरियाणा स्वर्ण जयंती भारत एक यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले अपने संबोधन में कहा कि भारत मजबूत होगा तो पूरे विश्व के लिए लाभदायक होगा, क्योंकि भारत ने सदैव अपने लिए नहीं दूसरों के लिए सोचा है। वसुधैव कुटुम्बकम् की बात भारत ही करता है। इसी ने विश्व शांति व विश्व कल्याण का संदेश दिया है। यात्रा का आयोजन नैशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस ने किया है। हरियाणा की स्वर्ण जयंती आयोजन समिति ने इसे सैद्धांतिक समर्थन दिया है व इसे हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। 

देश के 29 राज्यों व 5 संघीय क्षेत्रों से गुजरने वाली इस यात्रा में हरियाणा के युवा पूरे देश में राष्ट्रीय एकता,अखंडता व भाईचारे का संदेश देंगे। इस अवसर पर नैशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आॢटस्ट्स एंड एक्टिविस्टस की ओर से एक पौधा राज्यपाल को भेंट किया गया जिसे इस संस्था द्वारा हर राज्य की राजधानी में एक हरियाणा स्वर्ण जयंती पौधा लगाने के शुभारंभ के रूप में राजभवन में लगाया गया। इस अवसर पर प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व भाईचारे का संदेश देती हुई कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। इससे पहले नैशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस के चेयरमैन प्रीतपाल पन्नू ने बताया कि इस यात्रा में जाने वाले 29 युवाओं का दल 32 दिन में 15000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर सड़क मार्ग से तय करेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static