हिसार एयरपोर्ट का दौरा करेंगे हरियाणा के मुख्य सचिव, प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे मौजूदा स्टेटस
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:19 PM (IST)
हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए 5 जनवरी को हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी हिसार आएंगे। विवेश जोशी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों का मौजूदा स्टेटस भी प्रशासनिक अधिकारियों से लेंगे।
चीफ सेक्रेटरी के दौरे को लेकर पूरी प्रशासनिक लॉबी एक्टिव हो गई है। हिसार डीसी और मंडल आयुक्त एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स निकलवा रहे हैं। बुधवार को सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उन्होंने गाड़ी में बैठकर पूरे एयरपोर्ट का दौरा किया था।
हरियाणा के इकलौते हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय लिया जाएगा। इसकी तैयारियों को जांचने और पीएमओ से कोर्डिनेशन का जिम्मा हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी पर है। एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। यहां से 5 राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी। जिनमें हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें जाएंगी। इसके लिए एलायंस एयर के साथ समझौता भी हो चुका है।