Haryana: नलवा में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात, धन्यवाद जनसभा में सीएम सैनी ने की ये बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 07:41 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के नलवा हलके में आज धन्यवाद जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह हिसार पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सबसे पहले अपने सम्बोधन में त्योहारों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नॉनशस्टॉप कम कर रही है उसके ऊपर यहां की जनता ने मुहर लगा रही है। आपके विश्वास पर खरा उतरना यह हमारे लिए एक जिम्मेवारी है और हम इस जिम्मेवारी को जन सेवा के सर्वोच्च मानकों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नॉनस्टॉप तीसरी बार प्रदेश में हमारी सरकार बनी है।यह ऐतिहासिक अवसर आप लोगों ने दिया है। इससे पहले कोई भी पार्टी हरियाणा प्रदेश में नॉनस्टॉप तीसरी बार सरकार नहीं बना पाई।उन्होंने कहा कि नलवा के विकास में हमारी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास  

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज नलवा के विकास के लिए लगभग 22 करोड रुपए के विकास कार्यों की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं। विधानसभा के चुनाव में हमने 217 संकल्प किए थे। एक साल के अंदर 217 संकल्पों में से 48 को पूरा कर दिया है।हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना,अमरूद का प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट लगाना व 800 मेगावाट का नया पावर थर्मल प्लांट बनाना भी शामिल है। हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक ठोस कदम उठा रही है। किसानों की फसल खराबी के मुआवजे को सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचाया गया।

नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर हमारी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 20 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी हर चौथे महीने ₹6000 पहुंचा रहे हैं। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की जा रही है।प्रदेश में देश का सबसे ज्यादा गन्ने का भाव मिल रहा है। बुजुर्गों की पेंशन में दो सौ रूपए की बढोतरी की गई है जो देश में सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त युवाओं की नौकरी को भी सुरक्षित करने का काम सरकार ने किया है। बेटियों और बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंगाली गांव को महाग्राम योजना में शामिल किए जाने का भी आश्वासन दिया। नायब सिंह ने पनिहार गांव में एक सब हेल्थ सेंटर खोलने की भी घोषणा की। आजाद नगर में प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल तक अपग्रेड किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मंगाली गांव को सब तहसील का दर्जा, आदमपुर को मंडल बनाने का प्रस्ताव आप दीजिए हमारी सरकार इसको भी पूरा करने का काम करेगी।मुख्यमंत्री ने नलवा हलके की विभिन्न सड़कों के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण के लिए बजट देने की भी घोषणा की।

 वहीं, मुख्य मंत्री ने रैली में पूर्व सीएम चौधरी भजन लाल के नाम से नलवा विधानसभा में एक करोड़ से एक प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि पनिहार में एक सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा। आजाद नगर में प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल तक अपग्रेड किया जाएगा। मंगाली को सब तहसील बनाने का प्रस्ताव मांगा है। रैली में कुलदीप बिश्रोई भी मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि हमारे सीएम नायब सैनी ने विपक्ष के नेताओं को बेरोजगार कर दिया। सीएम ने इतने काम विकास के किए कि आज उनके पास कोई काम नहीं बचा है।

नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने अपने संबोधन के दौरान मंच से सीएम से आजाद नगर में अस्पताल बनाने, चौधरीवास गांव में हेल्थ सेंटर बनाने और भिवानी के सिवानी को हिसार में शामिल करने की मांग रखी। मंगाली को सब तहसील का दर्जा, आदमपुर को मंडल बनाने का प्रस्ताव आप दीजिए, हमारी सरकार इसको भी पूरा करने का काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static