हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन ने लगाया सरकार पर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 05:07 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एचटीसीए) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को चेतावनी देने के लिए एक दिन का सांकेतिक धरनेा दिया। मिली जानकारी के अनुसार एचटीसीए ने 26 फरवरी को पंचकूला में शिक्षा सदन के घेराव की भी रणनीति बनाई है।

PunjabKesari, Teacher, Association, charges, government

इसी कड़ी में भिवानी के वैश्य कॉलेज में एचटीसीए के बैनर तले कॉलेज लेक्चर्रस व प्रोफेसर्स धरना दिया। इनका आरोप है कि वह कई बार धरने-प्रदर्शन व आंदोलन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके हैं। लेकिन सरकार ने हर बार उनकी मांग पूरी करने का भरोसा भी दिया देकर उनके साथ हर बार वादाखिलाफी कर रही है।

PunjabKesari, Teacher, Association, charges, government

लेक्चर्र हरीकेश पंघाल ने बताया कि उनकी मांग इन्क्रीमेंट का लागू करवाकर मूल वेतम में शामिल करवाने, मैडिकल सुविधाएं देने, महाविद्यालों में भी प्रोफेसर के पद लागू करने, सेवानिवृति की उम्र 65 साल करने, न्यूनतम सेवा कार्यकाल 28 से घटाकर 20 साल करने की हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उनकी यूनियन 26 फरवरी को पंचकूला में शिक्षा सदन का घेरवा करेगी और अपने आंदोलन को उग्र कर देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static