दिल्ली में भूपेंद्र हुड्डा से हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की मुलाकात
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 01:28 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा में अगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है। इस दौरान नवनियुक्त हरियाणा व दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं। वहीं बता दें कि हरियाणा का प्रभार संभालने के बाद दीपक बाबरिया की यह दिल्ली में हरियाणा के नेताओं से पहली मुलाकात है। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं। जहां उनकी मुलाकात भूपेंद्र हुड्डा से होगी।
वहीं बता दें कि पिछले दिनों शक्ति सिंह गोहिल की जगह पर दीपक बाबरिया को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया गया था।
हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)