Haryana: राव नरेंद्र के कार्यक्रम से पहले पोस्टर विवाद, पहले पोस्टर में नहीं थे हरियाणा के किसी नेता के फोटो, फिर...
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:40 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज (6 अक्टूबर) को चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। लेकिन इससे पहले ही राव नरेंद्र की ओर से जारी किए गए पोस्टर ने बवाल पैदा कर दिया है। राव नरेंद्र ने कार्यक्रम से पहले रूट चार्ट जारी किया गया था। इसमें हरियाणा के किसी भी नेता का फोटो नहीं था।
कांग्रेसियों में इसको लेकर सुगबुगाहट हुई तो इसके बाद अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरा पोस्टर जारी किया। दूसरे पोस्टर में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा के फोटो लगाने पड़े हैं।
पहले जारी किया पोस्टर
बाद जारी हुआ दूसरा पोस्टर
राव नरेंद्र ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक
वहीं, कार्यभार संभालने के बाद राव नरेंद्र ने मंगलवार को पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसी दिन वे कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए-वन) से भी बात करेंगे। पार्टी की ओर से बीएलए-टू की नियुक्तियां अभी की जानी हैं। राव नरेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने पर सबसे अधिक जोर दे रही है। इसके तहत जल्द ही ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
बता दें आज कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज विधिवत रूप से पद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगा। कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, कांग्रेस के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
हाईकमान ने जब से राव नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है, तब से ही पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता उनके मनोनयन को लेकर सवाल उठा रहे है। अहीरवाल से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 6 बार विधायक-मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव ने कहा था- ‘यह निर्णय राहुल गांधी की इच्छा के विपरीत लिया गया है। कांग्रेस को अपने घटते प्रभाव को देखते हुए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।