Haryana: वारदात करने की फिराक में थे इस गैंग के शूटर, मौके पर पहुंच गई पुलिस, फिर...
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 03:40 PM (IST)

डेस्कः हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के 2 शूटर्स को पुलिस ने सुंदरपुर-सिसरौली रोड से देर रात काबू किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से देसी हथियार भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान आरोपी रेवाड़ी के कुतूबपुर निवासी तरुण व रोहतक के गांव सिंहपुरा खुर्द निवासी महेश उर्फ कालू के रूप में हुई है। एसटीएफ स्टाफ ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।
वारदात अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
जानकारी के अनुसार देर रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो शूटर तरुण और महेश उर्फ कालु रोहतक शहर में वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं। वह बाइक पर निर्माणाधीन आऊटर बाईपास पुल सिसरौली-सुन्दरपुर रोड के नजदीक खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू किया। तलाशी के दौरान तरुण की जेब से देसी पिस्तौल और 5 कारतूस मिले, जबकि महेश के पास देसी पिस्तौल और 4 कारतूस मिले। एसटीएफ स्टाफ ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।
गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं बदमाश
पुलिस पूछताछ में आरोपी तरुण और महेश ने बताया कि वे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गैंग हरियाणा, दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी सक्रिय है। आरोपियों ने बताया कि वे संगठित तरीके से गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल के कहने पर हत्या व फिरौती सहित दूसरी वारदात अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं।
आरोपियों से पूछताछ की जा रहीः एएसआई
मामले पर एसटीएफ स्टाफ के एएसआई शिवजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो शूटर तरुण और महेश उर्फ कालु को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी रोहतक शहर में वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)