Haryana: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में डेरे का महंत गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 09:29 AM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी उपमंडल के एक गांव में स्थित एक डेरे के महंत को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर हांसी सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि महंत ने पहले उनकी बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर उसे अपने साथ फतेहाबाद ले गया। होश में आने पर लड़की किसी तरह घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पिछले 3 साल से गांव में डेरे के महंत के रूप में रह रहा था और खुद को धार्मिक व्यक्ति बताकर लोगों का विश्वास जीतता था। ग्रामीणों के अनुसार, उसके व्यवहार को लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी थीं, लेकिन वह हर बार अपने प्रभाव से बच निकलता रहा। हांसी सदर थाना पुलिस ने आरोपी पुष्कर नाथ को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही आरोपपत्र अदालत में पेश किया जाएगा।