हरियाणा में अध्यापक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, दो दिन पहले छुट्टी पर आए थे गांव
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:29 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक आईटीआई अध्यापक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जो शामली (उत्तर प्रदेश) स्थित आईटीआई में अध्यापक थे। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर दो नामजद और तीन-चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण
गांव खरकभूरा निवासी अभिषेक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश दो दिन पहले छुट्टी पर गांव आए थे। गुरुवार देर शाम वे मोटरसाइकिल से तरखा रोड स्थित खेत में काम करने गए थे। देर रात सूचना मिली कि तरखा-खरकभूरा रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे उनके पिता का शव पड़ा है।
सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें
अभिषेक जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता के सिर, नाक, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। पास में मोटरसाइकिल और हेलमेट भी पड़ा था। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि गांव के ही अजय, वजीर और तीन-चार अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जमीनी विवाद से जुड़ी रंजिश
परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार का अजय और वजीर के साथ लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से ओमप्रकाश की हत्या की।
पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर अजय, सुनील और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।