वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने के लिए हरियाणा के डीजीपी ने लिखा गृह विभाग काे पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) मनोज यादव ने हरियाणा सरकार के गृह विभाग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्हाेंंने कहा है कि वे हरियाणा काडर छोड़कर वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं। डीजीपी मनोज यादव ने गृह सचिव, राजीव अरोड़ा और गृह मंत्रालय हरियाणा सरकार और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को यह पत्र लिखा है।

उन्हाेंने लिखा कि वे हरियाणा सरकार से डेपुटेशन छोड़कर इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं। डीजीपी ने टवीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 28 महीनों से, मैंने हरियाणा के नागरिकों की सेवा में डीजीपी के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। अब आईबी संकेत करता है और मैं करियर और पारिवारिक आवश्यकताओं के कारण भारत सरकार में वापस जाना चाहता हूं। मैंने हरियाणा सरकार से मुझे वापस जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static