Haryana assembly elections की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, ECI पर लगाए गंभीर आरोप... पढ़िए पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 12:36 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। कांग्रेस 36 सीट पर आगे चल रही है।
Like the Lok Sabha elections, in Haryana we are again witnessing slowing down of uploading up-to- date trends on the ECI website. Is the BJP trying to build pressure on administration by sharing outdated and misleading trends @ECISVEEP?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है? सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में फिर से ईसीआई वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों धीमी गति से अपडेट हो रहे हैं। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?
Here is my letter to @ECISVEEP on the inordinate and unacceptable delay in updating trends in the Haryana assembly elections pic.twitter.com/Lvq747seTz
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी शेयर किया है।