Haryana assembly elections की मतगणना के बीच कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, ECI पर लगाए गंभीर आरोप... पढ़िए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 12:36 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। कांग्रेस 36 सीट पर आगे चल रही है।

 


इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है? सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में फिर से ईसीआई वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों धीमी गति से अपडेट हो रहे हैं। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?

 

 


 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी शेयर किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static