Haryana: इंजीनियर के साथ हुआ हादसा, गवानी पड़ी जान...पत्नी ने अधिकारियों पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 02:57 PM (IST)

रेवाड़ीः  बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में मशीन को फिट करते समय एक इंजीनियर नीचे गिर गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने कंपनी अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए है कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से महाराष्ट्र के मुंगसरा चांदशी की सिमरन इमरान ने बताया कि उसका पति इमरान हुसैन बावल की एक निजी कंपनी में मशीनों को फिट करने का कार्य पिछले 2 महीने से कर रहा था। फोन पर बात के दौरान उसके पति ने बताया था कि कंपनी में बहुत ऊंचाई पर मशीनें स्थापित की जा रही हैं और उसे सुरक्षा के औजार तक मुहैया नहीं कराये गए हैं जिससे उसे खतरा रहता है।

सिमरन का आरोप है उसके पति ने इस बारे में संबंधित कंपनी अधिकारियों से शिकायत भी की थी, लेकिन वे उससे दबाव बनाते रहे और काम कराते रहे। 23 मार्च को जब उसका पति ऊंचाई पर बैठकर मशीन फीट कर रहा था तो नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान बीती शाम उनकी मौत हो गई। सिमरन का आरोप है कि कंपनी अधिकारियों की लापरवाही और सेफ्टी किट न मिलने से उसके पति की मौत हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static