विपुल गोयल ने जूस पिलाकर खत्म करवाया बाबा राम केवल का अनशन,10 दिन में गठित होगी SIT
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 01:14 PM (IST)

फरीदाबाद:फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार को रोकने और पूर्व में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर निगम के गेट पर पिछले काफी दिनों से सत्याग्रह, आमरण अनशन व मौन व्रत पर बैठे बाब राम केवल का अनशन खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बाबा को जूस पिलाकर अनशन खत्म किया। इसके साथ ही उद्योग मंत्री ने कहा कि मामले में 10 दिन में SIT गठित होगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बाबा राम केवल ने अपनी जीभ को सुए से भेद कर मौन धारण कर लिया था। बाबा ने जीभ भेदने से पहले चेतावनी दी कि उनकी जीभ से ये सुआ तब तक नहीं निकलेगा तब तक निगम के भ्रष्ट्राचारियों के खिलाफ एस.आई.टी. का गठन कर जांच नहीं हो जाती। उनका कहना था कि नगर निगम में करोडों के घोटाले हुए हैं। भ्रष्ट्राचार पूरी तरह से फैला हुआ है उनके शहर के लोगों की खून पसीने की कमाई को निगम अधिकारी लूट रहें, उनकी बस इतनी सी मांग है कि इन अधिकारियों के घोटालों की जांच करवाई जाए। इसी मांग को लेकर बाबा सत्याग्रह पर बैठे हुए थे और अब अनशन के दौरान ही मौन व्रत धारण कर लिया था। बाबा ने साफ- साफ चेतावनी दी थी कि उनकी जीभ से ये सुआ तब तक नहीं निकलेगा जब तक भ्रष्ट्राचारियों की जांच नहीं करवाई जाती।