हरियाणा में किसानों और मजदूरों को बड़ी राहत, इस योजना से मिल रहा 10 रुपये में भरपेट खाना
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:12 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के कैथल जिले में अब मजदूरों, किसानों और जरूरतमंदों को 10 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन मिल रहा है। यह सुविधा अनाज मंडी और अटल किसान मजदूर कैंटीन में उपलब्ध है। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य शहरों में काम कर रहे गरीब और श्रमिक वर्ग को कम लागत में संतुलित आहार उपलब्ध कराना है।
सरकारी योजना के तहत चल रही इन कैंटीनों में दाल-चावल, रोटियाँ, तीन प्रकार की सब्जियाँ और मिठाई (जैसे हलवा या बूंदी) भी परोसी जाती है। खाने की गुणवत्ता और मात्रा ऐसी है कि मेहनतकश लोग संतुष्ट होकर पेट भर खा सकें।
अनाज मंडी में स्वादिष्ट थाली
कैथल की अनाज मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ₹10 में मिलने वाले इस भोजन का लाभ उठा रहे हैं। यहां दी जाने वाली थाली में रोटी, चावल, मौसमी सब्जियाँ, दाल और मिठाई शामिल होती है। यह भोजन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है।
अटल किसान मजदूर कैंटीन में खास ध्यान
अटल किसान मजदूर कैंटीन विशेष रूप से किसानों और मजदूरों के लिए शुरू की गई है। यहां मिलने वाली थाली में आमतौर पर 2 से 4 रोटी, दाल, चावल और सब्जियाँ होती हैं। कई बार मिठाई भी परोसी जाती है।
गरीबों और जरूरतमंदों को राहत
यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो रोजाना की मेहनत में व्यस्त रहते हैं और महंगे भोजन का खर्च नहीं उठा सकते। सस्ती कीमत में मिलने वाला यह भोजन न सिर्फ उनके लिए राहत लेकर आया है, बल्कि स्वास्थ्य और पोषण के लिहाज से भी फायदेमंद है।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का दायरा आगे और बढ़ाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें।