हरियाणा की युवती बॉयफ्रेड से मिलने पहुंची थी हिमाचल, झगड़ा होने के बाद निगला जहर
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 06:13 PM (IST)
पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले की युवती ने हिमाचल में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड से मिलने हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा पहुंची थी। उसका उसके बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana के इन युवाओं को मिलेंगे नए अवसर, ब्रिटेन के विश्वविद्यालय हरियाणा में करने जा रहे हैं ये काम