हरियाणा सरकार ने संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘ई-अपॉइंटमेंट'' सेवा का किया  विस्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने संपत्ति पंजीकरण के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने के उद्देश्य से सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में अपनी ‘ई-अपॉइंटमेंट' सेवा का विस्तार करने की शुक्रवार को घोषणा की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस विस्तार से ‘ई-अपॉइंटमेंट' की संख्या 100 से बढ़कर 200 हो जाएगी और तत्काल ‘ई-अपॉइंटमेंट' की संख्या 10 से बढ़कर 50 हो जायेगी। 

बयान के अनुसार गुरुग्राम में संपत्ति पंजीकरण की संख्या अधिक होने के कारण, जिले में ऑनलाइन ‘ई-अपॉइंटमेंट' की संख्या को 100 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है जबकि जबकि तत्काल ‘ई-अपॉइंटमेंट' को 10 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया है। बयान के अनुसार इस निर्णय के निर्बाध कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य के सभी उपायुक्तों को इस निर्देश के बारे में सभी उप-पंजीयकों और संयुक्त उप-पंजीयकों को सूचित करने के लिए कहा गया है। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा ‘ई-अपॉइंटमेंट' सेवा के विस्तार के बारे में जानकारी तहसील परिसर के भीतर नोटिस बोर्ड पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static