गेस्ट टीचर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया 25 फीसदी वेतन

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 01:47 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कार्यरत गेस्ट टीचर्स का वेतन 25 फीसदी बढ़ा दिया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की 1 जनवरी 2019 से गेस्ट टीचर्स के वेतन में साल में दो बार बढौतरी होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 13771 गेस्ट टीचर्स कार्यरत हैं और फिलहाल जो बढौतरी हुई है उससे गेस्ट टीचर्स को सालाना करीब 87 करोड़ का लाभ होगा।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढौतरी करते हुए इसे 26 हज़ार रूपये से लेकर 36 हज़ार रूपये तक कर दिया है। पहले जेबीटी और ड्राइंग टीचर्स को 21 हज़ार 715 रूपये मिलते थे अब उन्हें 26 हज़ार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। टीजीटी को 24 हज़ार 1 रूपये की जगह 30 हज़ार रूपये और पीजीटी और लेक्चरर को 29 हज़ार 715 की जगह 36 हज़ार रूपये मासिक वेतन मिलेगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के तौर पर 6252 जेबीटी, 5554 टीजीटी और 1925 पीजीटी कार्यरत हैं। पहले इन्हें सालाना करीब 392 करोड़ वेतन मिलता था जो कि बढ़कर करीब 479 करोड़ हो गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static