...लो जी आ गई खुशखबरी, हरियाणा सरकार किसानों को देने जा रही बड़ी सौगात
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:54 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार किसानों के खुशखबरी लेकर आई है। सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार बजट सत्र में 2 बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि सरकार किसानों पर फोकस बढ़ाने जा रही है। इसलिए कृषि विभाग योजनाएं तैयार करने में लगा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि इस बार सरकार जल संरक्षण की मुहिम बड़े स्तर पर चलाएगी। जो किसान धान की जगह दूसरी फसलों की बिजाई करेंगे या खेत खाली रखेंगे, उन्हें 10 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि अभी 7 हजार रुपए राशि प्रति एकड़ दी जा रही है। वहीं धान की पराली जलाने से रोकने के लिए इसकी खरीद बड़े स्तर पर करने को लेकर बातचीत चल रही है। अभी किसानों से 1,000 रुपए प्रति एकड़ पराली की खरीद होती है। वहीं इसे बढ़ाकर 1500 रुपए किया जा सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)