Haryana Naib Tehsildar: हरियाणा में चली तबादला एक्सप्रेस, 89 नायब तहसीलदार का हुआ ट्रांसफर
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बुधवार रात राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्यरत 89 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। यह कदम विभाग में फैले कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है। सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब राजस्व विभाग में पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था लागू की जाएगी।
तबादले के आदेश राजस्व मंत्री विपुल गोयल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद जारी किए गए। इसके बाद वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने तबादला आदेश पर हस्ताक्षर किए और सूची जारी की गई।
सूत्रों के अनुसार, जिन नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है, उनमें कई अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे और उनके कार्य व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं। खास तौर पर जमीन की रजिस्ट्रियों में भ्रष्टाचार की शिकायतें पिछले कई वर्षों से दर्ज हो रही थीं।
सरकार ने एक साथ इतने बड़े पैमाने पर तबादले कर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अब राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के लिए 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी।
यहां देखें लिस्ट