कृषि आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे हरियाणा सरकार ने लिए वापस
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 10:32 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): किसान आंदोलन के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में किसानों पर दर्ज हुए केस हरियाणा सरकार ने वापस ले लिए हैं। किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी। जिसको गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही विभाग ने किसानों पर दर्ज केस को विड्रॉ करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि 11 जुलाई 2021 को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भाजपा की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर जाते समय डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 2 किसानों के नामजद सहित सैकड़ों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में सिरसा के डिप्टी कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि किसानों की मांग पर एक रिपोर्ट तैयार करके गृह विभाग को भेजी गई थी। जिसको गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया है और किसानों पर दर्ज मामले विड्रॉ करने का फैसला लिया है। अजय तोमर ने बताया कि इस संबंध में आगामी कार्रवाई के लिए सिरसा पुलिस को लिखा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)