हरियाणा सरकार ने डीजीपी संधू के कार्यकाल में दोबारा की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रदेश के डीजीपी बलजीत सिंह सिद्धू के कार्यकाल में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की है। इस बार सरकार के आदेशों के मुताबिक, डीजीपी का कार्यकाल आगामी वर्ष 2019 के पहले महीने की 31 तारीख तक डीजीपी बीएस संधू को अपने पद पर बने रहना होगा। बता दें कि हरियाणा सरकार ने दूसरी बार डीजीपी का कार्यकाल बढ़ाया है। इससे पहले गत सितंबर माह में भी डीजीपी बीएस संधू के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था।

PunjabKesari

गौरतलब है कि डीजीपी बीएस संधू ने अपने पद से सेवानिवृत्त होने की समयावधि सितंबर-2018 तक में पूरी कर ली थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर किया जाना था, लेकिन प्रदेश सरकार के मुताबिक, पुलिस विभाग में अभी तक ऐसा कोई उपयुक्त अधिकारी नहीं मिला, जिसे डीजीपी का पद दिया जा सके। ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक बार फिर डीजीपी बीएस संधू का कार्यकाल बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static