Haryana News: दो दिवसीय दौरे पर रोहतक पहुंचे राज्यपाल असीम कुमार घोष, खरावड़ स्कूल को 5 लाख देने की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 04:56 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष रोहतक में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने स्कूल व हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और स्कूल के स्टाफ व बच्चों के साथ बातचीत की। खरावड़ गांव के स्कूल में उन्होंने स्कूल के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। साथ में वह स्कूल की व्यवस्थाएं देखकर काफी खुश नजर आए। 

PunjabKesari

राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि वह जिस भी जिले में जाते हैं उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के मामले में देश में सर्वोच्च है और इसलिए हर स्कूल में एक बढ़िया खेल का ग्राउंड होना चाहिए, जहां बच्चे खेल के प्रति जागरूक बने। 

PunjabKesari

साथ ही राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा। हालांकि जब भी कोई नीति शुरुआत में लागू की जाती है तो कुछ समस्याएं जरूर आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा का राज्यपाल प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static