हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे रोहतक, विभिन्न कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:52 PM (IST)

रोहतक(दीपक): आज हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय  पहली बार राज्यपाल बनने पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पहुंचे। उनका स्वागत यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ राजबीर सिंह ने किया। महामहिम राज्यपाल ने आज यूनिवर्सिटी के प्रांगण का निरीक्षण भी किया। आज राज्यपाल रात्रि में यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। कल एमडियू में देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन पल्ली  की जयंती पर टीचर डे जे रूप में मनाए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रिसर्च लोगो की भलाई के लिए होनी चाहिए न कि नौकरी पाने के लिए।
 
 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज मैं पहली बार राज्यपाल बनने के बाद रोहतक में आया हूँ मैने एमडीयू यूनिवर्सिटी का दौरा किया है ।  यूनिवर्सिटी में रिसर्च पर बहुत काम हो रहा है,रिसर्च लेब में नहीं रहनी चाहिए। रिसर्च लोगों की भलाई के लिए होनी चाहिए। रिसर्च कोई नौकरी पाने के लिए नहीं होनी चाहिए। यूनिवर्सिटी नाम से ही स्वच्छ है महर्षि दयानंद के नाम से जिन्होंने समाज को एक स्वच्छ सोच दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static