हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री की भतीजी, नातिन और दामाद कोरोना संक्रमित, विज की पहली रिपोर्ट नेगेटिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:11 PM (IST)

अंबाला: अंबाला में बढ़ते कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री विज के साथ इन तीनों का काफी लगाव रहता था। इनमें मंत्री विज की भतीजी, भतीजी की बेटी और दामाद शामिल हैं।कल भी अंबाला में कोरोना के 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं  वहीं इस बीच  अच्छी खबर यह है कि 40 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

PunjabKesari

भतीजी की बेटी का विज के साथ ज्यादा मेलजोल था साथ ही परिवार को रोजाना का अनिल विज के घर भी आनाजाना लगा रहता था। इसीलिए एहतियात के तौर पर मंत्री अनिल विज ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया लेकिन पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह परिवार डिफेंस कॉलोनी में रहता है और परिवार के घर के बाहर होम क्वारंटीन का पोस्टर भी लगाया गया है।

PunjabKesari
गौर रहे कि अंबाला में एक्टिव केसो की संख्या 243 हो गई है। कल 24 कोरोना के मरीज  सामने आये हैं जिसमे से 20 कपड़ा मार्किट के कांटेक्ट के चलते पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके इलावा शहजादपुर से 3 , अंबाला कैंट से 6 मामले पॉजिटिव आये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static