CBSE Exam में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पांच पकड़े, आठ काबू (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 08:35 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): बोर्ड और शिक्षा विभाग नकल रहित परीक्षा करवाने के भले ही कितने दावे कर ले, मगर उन दावों की हवा नकल करने वाले 'मुन्ना भाईयों’ के आगे निकल ही जाती है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में आज 5 युवक किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देते हुए काबू किए गए हैं। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद में बनाए गए सेंटर में आज 10वीं कक्षा का गणित विषय का पेपर था। पेपर शुरु होने के तुरंत बाद जैसे ही केंद्र सुपरीडेंट द्वारा रोल नंबर कार्ड चैक किए गए थे केंद्र में पांच युवक किसी अन्य के स्थान पर पेपर देते पाए गए। पकड़े गए युवक किसी स्कूल के रेगुलर स्टूडेंट न होकर प्राईवेट परीक्षा दे रहे थे। केंद्र संचालक द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में शामिल 8 युवकों को काबू कर लिया, जबकि 2 को काबू किया जाना बाकी है। नाबालिग होने के चलते उन्हें जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static