सावधान! नहीं भरा टैक्स तो MCG करेगा संपत्ति सील, पांच पर हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 07:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए सीलिंग की कार्रवाई बुधवार को भी लगातार जारी रही। इस दौरान निगम की विभिन्न जोनल टीमों ने टैक्स बकाया रखने वाली कुल 5 प्रॉपर्टी को सील किया। इनमें जोन-1 की 4 तथा जोन-3 की 1 प्रॉपर्टी शामिल है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जोन-1 में सरस्वती इनकलेव, मोहम्मदपुर झाड़सा व पेस सिटी-2 में कार्रवाई
बुधवार को जोन-1 की टीम ने सरस्वती इनकलेव क्षेत्र में दो प्रॉपर्टी को सील किया। इन प्रॉपर्टीज पर क्रमशः: 17,04,006 रुपये तथा 18,54,879 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया। इसके अतिरिक्त मोहम्मदपुर झाड़सा में सील की गई एक प्रॉपर्टी पर 27,06,741 रुपये तथा पेस सिटी-2 क्षेत्र में स्थित एक अन्य प्रॉपर्टी पर 19,85,149 रुपये का टैक्स बकाया है।

जोन-3 में शीतला कॉलोनी स्थित बैडमिंटन अकादमी सील
सीलिंग अभियान के तहत जोन-3 की टीम ने शीतला कॉलोनी में स्थित एक बैडमिंटन अकादमी को सील किया। इस पर 66,91,508 रुपये का भारी भरकम प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया, जिसके चलते निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

बकायेदारों को चेतावनी, समय पर टैक्स जमा करने की अपील
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जो भी प्रॉपर्टी मालिक लंबे समय से टैक्स बकाया रखे हुए हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी। निगमायुक्त ने बकायेदारों से अपील की कि वे अपना बकाया टैक्स जमा कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की सीलिंग या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त राजस्व का उपयोग शहर की आधारभूत सुविधाओं, स्वच्छता, सड़क, जलापूर्ति व अन्य नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है। नगर निगम का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि समय पर टैक्स वसूली सुनिश्चित कर शहर के समग्र विकास को गति देना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static