मकान खाली करवाने गई टीम को देखकर अचेत हुआ युवक, मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 03:21 PM (IST)

हिसार:हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की फार्म कालोनी में एक मकान को खाली करवाने गई टीम को देखकर एक युवक अचेत होकर गिर गया। उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

मृतक सूरज के भाई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके पिता सरदारा एच.ए.यू. में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। जो 1998 में कार्य करते हुए ट्राली पलटने से घायल हो गए थे और बाद में किए गए कोर्ट केस के दौरान उनका देहांत हो गया था। इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई माह में होनी थी। वे हकृवि परिसर में रह रहे थे। प्रशासन मकान खाली करवाना चाहता था। सुरेन्द्र ने बताया कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन के पास एक हफ्ते का समय मांगने गया था लेकिन उन्हें कोई समय नहीं दिया गया। दोपहर के वक्त हकृवि के अधिकारी पुलिस बल के साथ क्वार्टर खाली करवाने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान कहासुनी हो गई। सुरेन्द्र ने बताया कि उस समय उसके भाई सूरज को चक्कर आ गया और वह बेसुध होकर गिर गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सूरज की मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static