हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया सिरसा जेल का निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 07:57 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम आज सिरसा जेल का निरिक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने जेल में बने महिला बैरक, मुलाकात कक्ष, लाइब्रेरी, कैंटीन, एसटीडी, अस्पताल, फैक्टरी तथा बैरकों का निरीक्षण किया। टीम ने जेल परिसर में बने मंदिर व गुरुद्वारे की सराहना करते हुए कहा कि भक्ति व संगीत से जुड़कर तनाव काफी हद तक कम होता है और आत्मबल बढ़ता है। 

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा जेल का उद्देश्य बंदियों में सुधार करना है, सजा देना नहीं। जेल में अच्छा माहौल रहे और यहां आने वाला बंदी आत्म स्वाबलंबी बने, यही हमारा उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद बंदियों द्वारा लिखे गए गाने भी सुने।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने सिरसा जेल प्रदेश की सुव्यवस्थित जेलों में से एक है। यहां के बंदी बड़ी तादाद में नशे से प्रभावित है, इसलिए यहां पर नशा मुक्ति केंद्र बनना जरूरी है। इसके साथ ही जेल में पीने का शुद्ध पानी, बैरक की कमी भी हे, जिसके लिए वे मुख्यालय को लिखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने जेल में सुविधाएं जांची और बंदियों से बातचीत कर उनका दुख दर्द जाना।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static