सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SYL में अपना हक मांग रहा है हरियाणा: कंवरपाल
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 05:56 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एसवाईएल में हरियाणा अपना हक मांग रहा है। उन्होंने कहा कि हम सरप्लस से नहीं पानी से पानी मांग रहे है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है।
बता दें कि कंवरपाल गुर्जर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसवाईएल में पूर्व सरकारों ने भी हरियाणा का पक्ष रखा, लेकिन हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिया और कहा कि बिना वजह से अगर कोई जिद्द करे तो इसके लिए क्या किया जा सकता है।
कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति अथवा नेता यात्रा करता है तो उसमें कोई संदेश जाता है, लेकिन अभी तक की हुई यात्रा में जनता के बीच कोई संदेश नहीं गया है। इसलिए इस तरह की यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि बिना किसी संदेश के यात्रा करने से मुश्किलें बढ़ती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)