हरियाणा को मिल रहा डबल इंजन सरकार का फायदा: रेलमंत्री, सीएम मनोहर ने की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर नए साल के आगाज के बाद आज पहली बार दिल्ली दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने दो केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इन मुलाकातों में मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के विकास पर मंत्रियों से विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री मनोहर नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केन्द्रीय श्रम एव रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की।

सीएम मनोहर के साथ मुलाकात के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है और इसका फायदा हरियाणा को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर जो विषय मंत्रालय के समक्ष रखे हैं, हमने भी उनका निवारण तारीखों के साथ समयबद्ध तरीके से करने का आश्वासन दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि हम आगे भी हरियाणा की तरक्की के लिए रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static